Thursday , September 18 2025

राजकोट टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा

राजकोट 05अक्टूबर।राजकोट क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। मैच के आज दूसरे दिन वेस्‍टइंडीज ने पहली पारी में सिर्फ 94 रन पर छह विकेट गंवा दिए। इससे पहले भारत ने नौ विकेट पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

कप्‍तान विराट कोहली ने 139 और रविन्‍द्र जडेजा ने नाबाद सौ रन बनाए। कोहली का 123 पारियों में यह 24वां टेस्‍ट शतक है।

डॉन ब्रैडमैन के बाद कोहली सबसे कम पारियों में इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं। ब्रैडमैन ने 66 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।