इस्लामाबाद 06 अक्टूबर।पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भ्रष्टाचार के दो मामलों में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने गिरफ्तार किया है।शहबाज शरीफ अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के प्रवक्ता नवाजिश अली आसिम ने बताया कि दो कंपंनियों को अनुबंध देने में अपनी कथित भूमिका को लेकर ब्यूरो अधिकारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के बाद शहबाज को गिरफ्तार किया गया।