रायपुर, 28 मार्च।भारतीय खाद्य निगम प्रदेश के व्यापारी और आटा मिल वालो को गेंहू की बिक्री करेगा। निर्धारित दर पर इसका उठाव कर सकेंगे।इस पहल से लॉकडाउन की स्थिति में आम नागरिकों को गेंहू निर्धारित दर पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
एफसीआई द्वारा प्रदेश में बिक्री के लिए सात हजार 250 मीट्रिक टन गेंहू उपलब्ध कराया गया है। इस गेंहू की बिक्री के लिए प्रदेश के सात जिलों में गेंहू की कुल मात्रा और उसकी दर भी निर्धारित की गई है।
एफसीआई द्वारा गेंहू की दर 2135 रूपए प्रति क्विंटल और इसमें परिवहन दर के साथ जिलेवार इसकी दर भी निर्धारित की गई है।