Friday , September 19 2025

जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकायों के दूसरे चरण का मतदान जारी

(फाइल फोटो)

जम्मू 10 अक्टूबर।जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में दूसरे दौर का मतदान आज हो रहा है।मतदान को शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए है।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि राज्यभर में 544 मतदान केंद्रों में शाम चार बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।उन्होने बताया कि मतदान को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम किये गये हैं। पहले से तैनात सुरक्षा बलों के साथ-साथ केंद्रीय सुक्षा बलों की चार सौ और कम्पनियां राज्यभर में तैनात की गयी हैं।संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अर्ध सैन्य बलों को तैनात किया गया है।

छह जिलों किश्तवार, रामबन, डोडा, रियासी, कठुआ और उधमपुर में आज वोट डाले जा रहे हैं। कुल मिलाकर राज्य में 30 स्थाई निकायों के लिए 384 वार्डों पर मतदान चल रहा है।