Monday , January 26 2026

रायगढ़: फैक्टरी में गर्म लावा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एमएसपी प्लांट में मंगलवार की रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। एसएमएस यूनिट में लोहे का गर्म लावा गिरने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। घटना चक्रधर नगर थाना थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार ,चक्रधर नगर थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामगांव मे स्थित एमएसपी प्लांट में बीती रात साढ़े 11 के आसपास एक ठेका श्रमिक एसएमएस यूनिट में क्रेन से गला हुआ लोहा ले जाते समय गर्म लिक्विड में गिरने से उसकी मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर श्रमिकों की भारी भीड़ जुट गई। बताया जा रहा हादसे में जिस श्रमिक की मौत हुई है वह बिहार का रहने वाला था।

प्लांट में ठेका श्रमिक की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।