अग्निवीर थल सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। रायपुर समेत अन्य जिलों में अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में शारीरिक दक्षता और मार्गदर्शन के लिए निशुल्क प्रशिक्षण रखा गया है। निशुल्क प्रशिक्षण का इच्छुक युवा लाभ उठा सकेंगे।
अग्निवीर थल सेना भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण और आवश्यक मार्गदर्शन के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी कोण्डागांव ने बताया कि यह प्रशिक्षण उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्होंने अप्रैल 2024 में आयोजित थल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उन्होंने बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण का उद्देश्य भर्ती के अगले चरण के लिए अभ्यर्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार कर उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के दौरान शासन के निर्देशानुसार अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोंडागांव में आकर अपना नामांकन कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर +91-95840-20279 पर संपर्क किया जा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India