Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / तितली कमजोर पड़कर ओडीसा से पूर्व उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ा

तितली कमजोर पड़कर ओडीसा से पूर्व उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ा

भुवनेश्वर 13 अक्टूबर।चक्रवाती तूफान तितली कमजोर पड़कर ओडीसा से पूर्व उत्‍तरपूर्व दिशा में बढ़ गया है।

मौसम विभाग के निदेशक के जी रमेश ने बताया कि इसके असर से पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में काफी बारिश होने का अनुमान है। उन्होने कहा कि..अभी तितली बहुत वीक हो गया है। डिप्रेशन के रूप में है। बारिश थोड़ा सा मिदनापुर, साउथ 24 परगना, नार्थ 24 परगना डिस्ट्रिक्ट वेस्ट बंगाल के ऊपर बारिश होगी। उसके बाद उत्तरी-पूर्वी राज्य जो है त्रिपुरा, मिजोरम के ऊपर होने का संभावना है..।

उन्होने बताया कि मौसम विभाग ने मछुआरों को ओडिसा, पश्चिम बंगाल और बंगाल की खाड़ी के उत्‍तर क्षेत्र में समुद्र में न जाने की सलाह दी है।