Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव हादसे पर जताया शोक

मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव हादसे पर जताया शोक

रायपुर 14 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आज सोमनी के पास भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह ने गहरा दुःख व्यक्त किया ।

डा.सिंह ने यहां जारी शोक सन्देश में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।हादसे में घायल सात लोगों को राजनांदगांव के सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल घटना स्थल पहुँच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।जिला कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया।