इंदौर के बड़ा गणपति इलाके में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार क्रेन ने 85 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मीचंद को कुचल दिया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि क्रेन पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।
इंदौर के बड़ा गणपति इलाके में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार क्रेन ने सड़क पार कर रहे 85 वर्षीय बुजुर्ग लक्ष्मीचंद को कुचल दिया। लक्ष्मीचंद, जो जनता कॉलोनी के निवासी थे, बड़े गणपति क्षेत्र में स्थित एक दुकान पर चाय पीने के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सुभाष स्कूल के गेट के पास सड़क पार कर रहे थे, तब क्रेन (नंबर MP09 DQ 1723) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेन का अगला पहिया लक्ष्मीचंद के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ड्राइवर फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया
हादसे के तुरंत बाद लोगों ने क्रेन को रोक लिया, लेकिन ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। मल्हारगंज पुलिस ने क्रेन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मीचंद के बेटे पुरुषोत्तम की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सिरपुर तालाब में तैरता मिला युवक का शव
इंदौर के सिरपुर तालाब में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला। यह शव देखकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने तुरंत चंदन नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल, शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, गुमशुदगी रिपोर्टें खंगाली
पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टें खंगाल रही है ताकि मृतक युवक की पहचान की जा सके। साथ ही, पुलिस इस मामले में भी गंभीरता दिखाते हुए जांच में जुटी है। मृतक के परिवार तक जल्द सूचना पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मामले का रहस्य सुलझाया जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India