Saturday , October 11 2025

कानून बनाकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे मोदी सरकार – भागवत

(फाइल फोटो)

नागपुर 18 अक्टूबर।राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि सरकार को उचित और जरूरी कानून बनाकर अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्‍त करना चाहिए।

श्री भागवत ने आज यहां विजयदशमी के अवसर पर अपने वार्षिक संबोधन में कहा कि आत्‍म सम्‍मान की दृष्टि से मंदिर का निर्माण जरूरी है और इसके बनने से आपसी सद्भाव और मेलजोल का माहौल बनेगा।

राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर श्री भागवत ने कहा कि देश को रक्षा के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनने की जरूरत है।शबरीमला में हो रहे विरोध पर राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ प्रमुख ने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय का फैसला प्रकृति और परंपराओं के आधार पर नहीं किया गया जो समाज को स्‍वीकार्य हो।