Wednesday , October 9 2024
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की 24 सीटों पर औसतन 59.49  प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की 24 सीटों पर औसतन 59.49  प्रतिशत मतदान

श्रीनगर 18 सितम्बर। कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 24 सीटों पर औसतन 59.49  प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शान्तिपूर्ण रहा।

    राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार अनंतनाग सीट में औसतन 41.58 प्रतिशत, अनंतनाग पश्चिम में 45.93, बनिहाल में 68.00, भद्रवाह में 65.27, डी. एच. पोरा में 65.21, देवसर में 54.73, डोडा में 70.21, डोडा पश्चिम में 74.14, दुरू में 57.90, किश्तवाड़ में 75.04, कोकरनाग(सुरक्षित) में 58.00, कुलगाम में 59.58, पद्दर-नागसेनी में 76.80, पहलगाम में 67.86, पम्पोर में 42.67, पुलवामा में 46.22, राजपोरा में 45.78, रामबन में 67.34, शांगसु-अनंतनाग में 52.94, शोपियां में 54.72, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा में 56.02 और जैनापोरा में 52.64 प्रतिशत मतदान हुआ।

   सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आये और मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखते ही बन रहा था।केन्द्र शासित प्रदेश में दूसरे और तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान क्रमश: 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को आयेंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक संपन्न होगी।