Saturday , January 31 2026

बसपा ने जोगी की बहू की अकलतरा से बनाया प्रत्याशी

रायपुर 20 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में बसपा में एक दिन पहले शामिल हुई जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी को अकलतरा सीट से टिकट दे दिया है।

पार्टी द्वारा कल रात जारी 12 प्रत्याशियों की सूची में श्रीमती जोगी का नाम शामिल है।पार्टी ने अपने एक मात्र विधायक केशव चन्द्रा पर फिर विश्वस जताते हुए उन्हे जैजेपुर से टिकट दे दिया है जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाचपेयी को नवागढ़ सीट से मैदान में उतारा है।

पार्टी ने बिलाईगढ़ से श्याम टंडन,कसडोल के रामेश्वर निषाद,सारंगढ़ से अरविंद खटकर,चन्द्रपुर से गीताजंलि पटेल,कुरूद से कन्हैया लाल साहू,रायपुर पश्चिम से भोजराम गौरखेड़े.पड़रिया से चैतराम राज,सरायपाली से छबिराम रात्रे तथा भिलाई नगर से दीनानाथ प्रसाद को टिकट दिया है।   ,