छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय बना हुआ है। राजधानी रायपुर समेत अधिकांश जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय आर्द्रता 95 प्रतिशत और शाम को 72 प्रतिशत रही। राजधानी में हल्की फुहारें पड़ीं, जबकि कई जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश देखने को मिली।
बिलासपुर में दो दिन पहले हुई तेज बारिश से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक कायम नहीं रह सकी। शनिवार को यहां भी तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे दिनभर चिपचिपी उमस ने लोगों को परेशान किया।
इसी तरह न्यायधानी में भी पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण गुरुवार को तापमान 28 डिग्री तक गिर गया था और लोगों ने ठंडक का अहसास किया था। लेकिन शनिवार को पारा फिर से चढ़कर 32.6 डिग्री पर पहुंच गया। नतीजा यह रहा कि लोगों को दिनभर उमस और थकान का सामना करना पड़ा।