रायपुर 26 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटो के लिए नामांकन आज से शुरू हो रहा है।
दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा। इस चरण में 72 निर्वाचन क्षेत्रों में 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन पत्र 02 नवम्बर तक भरे जाएंगे और अगले दिन उनकी जांच होगी। पांच नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में 18 निर्वाचन क्षेत्रों में अगले महीने की 12 तारीख को मतदान होना है। 230 उम्मीदवारों ने पर्चे दाख़िल किये हैं। इन 18 निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 नक्सल प्रभावित हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 29 अनुसूचित जनजाति के लिये तथा 10 सीटे अनसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।वोटों की गिनती 11 दिसम्बर को होगी।