रायपुर, 29 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण के 72 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन के दूसरे दिन कुल 62 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
दूसरे चरण की 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद आज नामांकन के दूसरे दिन तक कुल 65 अभ्यर्थियों का नामांकन दाखिल हो चुका है। प्रदेश में द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 2 नवम्बर 2018 तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 3 नवम्बर 2018 को होगी और 5 नवम्बर 2018 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण के लिए 20 नवम्बर 2018 को मतदान होगा तथा मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को होगी।
द्वितीय चरण के लिए कुल एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष, 76 लाख 38 हजार 415 महिला तथा 940 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। शत्प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 हजार 296 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं।