Monday , January 27 2025
Home / राजनीति / कृष्ण लाल पंवार ने छोड़ा राज्यसभा सांसद का पद

कृष्ण लाल पंवार ने छोड़ा राज्यसभा सांसद का पद

कृष्ण लाल पंवार छठी बार विधायक चुने गए है। उन्होंने इसराना हलके से कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि का पराजित किया। पंवार अपने पुत्र अनिल पंवार को इसराना से चुनाव लड़वाना चाहते थे। भाजपा हाईकमान ने नए चेहरे पर दांव खेलने के बजाए राज्यसभा सांसद के रूप में सेवारत पंवार को ही इसराना से मैदान में उतारा था। वहीं कृष्ण लाल पवार ने सांसद के तौर पर राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अब इस्तीफा दिया। वहीं इस दौरान उनकी तस्वीर भी सामने आई है। आज सुबह कृष्ण लाल पंवार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास पहुंचे और अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा।

कृष्ण लाल पंवार का जन्म पानीपत जिले के मतलौडा में 1 जनवरी 1958 को हुआ। उनके पास 10वीं और 5 वर्षीय बॉयलर कैप्टेन्सी का डिप्लोमा है। वो थर्मल बॉयलर ऑपरेटर से सेवानिवृत्त होकर राजनीतिक में आए थे। उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल में राजनीतिक करियर की शुरुआत की और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया।