आज मंगलवार से कबीरधाम जिले के सभी स्वास्थ्य संयोजक विभाग के ऑनलाइन कार्य नहीं करेंगे। ऐसे में आम लोगों की ऑनलाइन कार्य को लेकर परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा आज से ऑनलाइन काम से दूरी बनाई गई है।जिलाध्यक्ष गोलूराम सोनवानी ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (क्लिनिकल/नर्सिंग संवर्ग) के कर्मचारियों से मूल कार्य के अतिरिक्त कराए जा रहे कार्य जैसे – डेली एंट्री, आईडीएसपी, सीबेक , यूवीन ,अनमोल एंट्री, टेलिकन्सल्टेशन, हेल्थ मेला,बर्थ रजिस्ट्रेशन, सिकलीन एंट्री , आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाटा एंट्री के संबंध मे होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए 15 दिवस मे चर्चा कर निराकरण करने संबंधी मांग की गई थी।
साथ ही निराकरण नहीं होने की स्थिति मे मूल कार्य के अतिरिक्त होने वाले सभी प्रकार के ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य बंद करने संबंध में अल्टीमेटम दिया गया था। इसका बाद भी निराकरण नही होने के कारण कबीरधाम जिले के 150 उपस्वास्थ्य केंद्र, 25 प्राथमिक व 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले सभी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी आज मंगलवार 22 अक्टूबर से सभी प्रकार के ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य बंद कर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा देने के साथ अपने मूल कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का संपादन करते हुए सुपरवाइजर के माध्यम से ऑफलाइन रिपोर्टिंग करेंगे।