भोपाल 08 नवम्बर।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 32 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।इसमें प्रमुख उम्मीदवार गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौड और इंदौर एक से आकाश विजय वर्गीय हैं।
कृष्णा गौड़ वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौड़ की पुत्रवधु है जबकि आकाश विजय वर्गीय भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजय वर्गीय के पुत्र हैं। भाजपा ने अब तक 224 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जानी है।
उधर अब तक कांग्रेस ने 211 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।नामांकन भरने का कल आखिरी दिन हे। अब तक कुल 593 नामांकन भरे जा चुके हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India