Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / किम ने की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर पाबंदी हटाने की घोषणा

किम ने की अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर पाबंदी हटाने की घोषणा

प्योंगयांग 01 जनवरी।उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने परमाणु और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर पाबंदी हटाने की घोषणा की है। उन्होंने जल्द ही नये सामरिक हथियारों के प्रदर्शन की धमकी दी है।

उत्‍तर कोरिया की सरकारी मीडिया एजेंसी ने यह ख़बर दी है। इस ख़बर की प्रतिक्रिया में अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमरीका टकराव नहीं, शांति चाहता है।

इस बीच, राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने विश्वास व्यक्त किया कि किम परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रति अपनी वचनबद्धता पर अटल रहेंगे।