Tuesday , January 21 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / पीएसपी की प्रथम यूनिट का राष्ट्रीय ग्रिड के साथ किया सफल सिंक्रोनाइजेशन

पीएसपी की प्रथम यूनिट का राष्ट्रीय ग्रिड के साथ किया सफल सिंक्रोनाइजेशन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने देश के पहले 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की पहली यूनिट के सिंक्रोनाइजेशन के साथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि देश में नवीनीकरण ऊर्जा बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण कदम है और यह अक्षय ऊर्जा के प्रति देश की प्रगति को रेखांकित करता है‌।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके बिश्नोई ने कहा कि टीएचडीसी ने देश की प्रथम वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट की प्रथम यूनिट (ढाई सौ मेगा वाट) का बीते मंगलवार को राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफल सिंक्रोनाइजेशन किया। साथ ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। बताया गया कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के सचिव पंकज अग्रवाल तथा एनटीपीसी के प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे। उन्होंने इस उपलब्धि पर टीएचडीसी की सराहना की। प्रबंध निदेशक बिश्नोई ने कहा कि पीएसपी जो की बहु प्रतीक्षित परियोजना थी। जिसके पूर्ण होने का कई वर्षों से इंतजार था। इस परियोजना के पूरा होने से देश में एक युग की शुरुआत हो रही है।

प्रबंध निदेशक आर के विश्नोई ने कहा कि देश में पीएसपी की जो बड़ी परियोजनाएं है, उनका क्रियान्वयन अब तीव्र गति से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पीएसपी परियोजनाएं की परिकल्पना कर ली गई है। टीएचडीसी ने कई राज्यों में पीएसपी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अनुबंध किया है। इसके अतिरिक्त आने वाले समय में टिहरी पीएसपी परियोजना के अनुभवों से देश की अन्य पीएसपी परियोजनाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।