Tuesday , December 23 2025

फिर से लॉकडाउन लगाने की योजना से महाराष्ट्र सरकार का इँकार

मुबंई 12 जून।महाराष्ट्र सरकार ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने की योजना बना रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने लोगों से इन अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।

श्री ठाकरे ने कहा कि समाचार प्रसार कर रहे चैनल को अफवाहों और लोगों के मन में भ्रम पैदा करने वाली असत्‍य बातों के प्रसारण से बचना चाहिये। श्री ठाकरे ने कहा कि सरकार अर्थव्‍यवस्‍था को फिर से शुरू करने के लिये चरणों में तालाबंदी हटा रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रतिबंधों को उठाने का मतलब यह नहीं है कि लोग अनावश्‍यक भीड़ जमा करें और सामाजिक दूरी और स्‍वच्‍छता के अनुशासन का उल्‍लंघन करें।