Friday , November 8 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में 12.50 करोड़ से ज्यादा का अवैध माल जब्त

छत्तीसगढ़ में 12.50 करोड़ से ज्यादा का अवैध माल जब्त

रायपुर 18  नवम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के दौरान 12.50 करोड़ से ज्यादा का अवैध माल जब्त किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू द्वारा विभिन्न जिलों में जाकर ली गई समीक्षा बैठकों के बाद जिला स्तर पर अधिकारियों ने जांच तथा छापामार अभियान और भी अधिक तेज कर दिया है।आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्थिति में न होने पाए इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा गठित निरीक्षण की टीम और छापामार दल लगातार दौरा कर रहे हैं। सघन जांच और छापामार अभियान के तहत प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 50 लाख 89 हजार 779 रूपए की अवैध वस्तुएं जब्त की गई हैं, जिनमें चार करोड़ 47 लाख रूपए नकद राशि शामिल है।

कल दिन भर चली कार्रवाई में पुलिस द्वारा जब्त -35 लाख 78 हजार रूपए के चार फोर-व्हीलर, एक इलेक्ट्रॉनिकी आटो-रिक्शा और दो टू-व्हीलर भी जब्त किए गए। छापामार कार्रवाई और चेकिंग अभियान में कल 17 नवंबर को ही आबकारी विभाग द्वारा 260 किलोग्राम महुआ सहित एक फोर-व्हीलर और दो टू-व्हीलर को जब्त कर लिया गया, जिनकी कुल कीमत चार लाख 35 हजार रूपए आंकी गई है।

अधिकारियों के अनुसार कल 17 नवंबर को पुलिस और आबकारी के उड़न दस्तों द्वारा कुल 40 लाख 18 हजार रूपए से ज्यादा के सामान जब्त किए गए। इन सबको मिलाकर प्रदेश भर में चुनाव प्रक्रिया के दौरान अब तक 6 करोड़ 17 लाख 52 हजार रूपए के वाहन, लैपटाप, प्रेशर कुकर और साड़ी आदि की जब्ती की गई है। इसके अलावा 17 नवंबर को 53 हजार 516 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 24 लाख 99 हजार रूपए है।

अधिकारियों ने बताया कि इसे मिलाकर प्रदेश भर में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अब तक लगभग एक करोड़ 55 लाख 35 हजार रूपए की एक लाख 24 हजार 324 लीटर अवैध शराब भी 17 नवंबर तक जब्त की जा चुकी है। नारकोटिक्स मामलों में 17 नवंबर तक 22 किलोग्राम से ज्यादा मादक द्रव्य बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत एक लाख 76 हजार रूपए है।