
रायपुर 06 अगस्त।छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत अमेरिका के बॉस्टन वैश्विक विधायी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।उनके साथ राज्य की विधायक अनिला भेड़िया व संदीप साहू सहित 24 राज्यों के विधायक हिस्सा लेंगे।
महंत के कार्यालय की जारी विज्ञप्ति के अनुसार यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के बॉस्टन शहर में वैश्विक विधायी सम्मेलन का आयोजन 4 से 6 अगस्त तक किया जा रहा है। नेशनल कांफ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटिव इसका आयोजन कर रहा है।इसमें भारत के 24 राज्यों के 21 राजनैतिक दलों से संबंधित 130 विधायक शामिल हो रहे हैं। इसमें एमएलसी को भी नामित किया गया है।
एनसीएसएल का काम वैश्विक स्तर पर विधायकों के सहयोग को बढ़ाने के लिए पहल करने का है। इसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों की भागीदारी मौजूदा सम्मेलन में हो रही है।खबरों के अनुसार विधायकों का समूह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल डेमोक्रेसी, साइबर सिक्युरिटी, वोटर कांफिडेंस और पॉलिसी इनोवेशन जैसे विषयों पर चर्चा में हिस्सा लेगा। अमेरिकी विधायी प्रणाली के बारे में जानकारी और अमेरिका में भारतीय मूल के नेताओं के साथ बातचीत भी इसका एक हिस्सा है।