Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर किया शोक व्यक्त

भूपेश ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर,07 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने शोक संदेश में कहा कि आज हिंदुस्तानी सिनेमा का एक युग चला गया। दिलीप कुमार साहब का जाना एक अनंतकाल तक के लिए ऐसा खाली स्थान है जो कभी न भरा जा सकेगा। देश और सिनेमा आपका सदैव ऋणी रहेगा।

श्री बघेल ने ट्वीट कर उन्हें अंतिम प्रणाम किया है।