रायपुर 08 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा की बड़ी जीत के प्रति आश्वस्त होने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस सशंकित है।
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रदेश के 90 सीटों में चुनाव उपरान्त आहूत बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि जब 11 दिसंबर को मतगणना होगी तो हर तरफ भाजपा का परचम लहराएंगे। कांग्रेस वाले एक तरफ जहां आशान्वित हैं वहीं दूसरी तरफ आशंकित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंदर से भयभीत है,कांग्रेसी तीन बार हारने के बाद चौथी बार जीत रहे हैं ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं वहीं हम लोग मिशन 65 प्लस के लक्ष्य में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने कहा कि 11 दिसंबर को मतगणना स्थल पर विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुस्तैद रहने के लिए कहा कि गिनती के दिन समय पर पहुंच जाए और चुनाव आयोग के नियम अच्छे से समझ कर जाऐं। उन्होंने कहा कि मैंने सभी विधानसभा क्षेत्रों में गया हूं और चौथी बार भाजपा सरकार बनाने जा रहे है, 11 दिसंबर को जीत का प्रमाण पत्र लेकर निकलना है।
उन्होने कहा कि मैंने सभी प्रत्याशियों से फोन से बात किया है और बातों की खनक से लगता है हम जीत रहे है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India