गुरुग्राम 20 दिसंबर।हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौटाला का आज दोपहर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
श्री चौटाला सात बार विधायक और पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। श्री चौटाला पहली बार 2 दिसंबर, 1989 को मुख्यमंत्री बने थे और वे 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। उन्होंने 12 जुलाई 1990 को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, हालांकि पांच दिन बाद ही श्री चौटाला को पद से इस्तीफा देना पड़ा। फिर 22 अप्रैल 1991 को उन्होंने तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभाला, लेकिन दो सप्ताह बाद ही केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया। 24 जुलाई 1999 को चौटाला ने चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभाला।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से उन्हें अत्यंत दुख हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि प्रदेश की राजनीति में श्री चौटाला वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया।