Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / नए साल पर बन रहे हैं कई मंगलकारी योग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त

नए साल पर बन रहे हैं कई मंगलकारी योग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त

आज यानी 01 जनवरी को बुधवार है। धार्मिक मान्यता है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आज यानी पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर कई शुभ योग (Today Shubh Yog) बन रहे हैं तो चलिए पंचांग (Aaj ka Panchang 2025) से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि आज यानी 01 जनवरी को है। आज यानी बुधवार के दिन से नए साल की शुरुआत हो रही है। सनातन धर्म में बुधवार के दिन गणपति बप्पा पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही सभी विघ्न को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। नए साल के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी से जानते हैं आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त (Today Puja Time) के विषय में।

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang 01 January 2025)

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 36 मिनट पर
चंद्रोदय- रात 08 बजकर 31 मिनट पर
चंद्रास्त- शाम 06 बजकर 58 मिनट पर
वार – बुधवार
ऋतु – हेमंत

शुभ समय (Today Shubh Muhurat)
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 25 मिनट से 06 बजकर 19 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 08 मिनट से 02 बजकर 50 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 27 मिनट से 07 बजकर 01 मिनट तक

अशुभ समय
राहुकाल – दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से 01 बजकर 42 मिनट तक
गुलिक काल – सुबह 11 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक

दिशा शूल – उत्तर

नक्षत्र के लिए उत्तम ताराबल – भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
राशि के लिए उत्तम चन्द्रबलम – मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर, मीन

इन मंत्रो का करें जप
ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा॥
दन्ताभये चक्रवरौ दधानं, कराग्रगं स्वर्णघटं त्रिनेत्रम्।
धृताब्जयालिङ्गितमाब्धि पुत्र्या-लक्ष्मी गणेशं कनकाभमीडे॥
ॐ गणेश ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नमः फट्॥
ॐ नमो ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं देही चिन्तां दूरं करोति स्वाहा ॥