Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / तरूण प्रकाश ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का किया पदभार ग्रहण

तरूण प्रकाश ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का किया पदभार ग्रहण

बिलासपुर 01जनवरी। श्री तरूण प्रकाश ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के पद पर आज पदभार ग्रहण कर लिया।

    श्री प्रकाश इस नियुक्ति से पहले रेलवे बोर्ड में प्रधान कार्यकारी निदेशक (सिग्नल एवं दूरसंचार)/विकास के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।श्री प्रकाश भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा (IRSSE) के 1988 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बी.टेक. और आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में एम.टेक. की डिग्री प्राप्त की है।

  श्री तरूण प्रकाश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पहले भी प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर कार्यरत रह चुके हैं।