Wednesday , September 17 2025

कर्नाटक में कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में फेरबदल एवं विस्तार

बेंगलुरू 22 दिसम्बर।कर्नाटक में एच डी कुमारस्‍वामी मंत्रिमंडल में आज फेरबदल और इसका विस्‍तार किया गया।मंत्रिमंडल में आठ नए मंत्रियों को शामिल किया गया है,जबकि दो को हटा दिया गया है।

राज्‍यपाल वजू भाई वाला ने राजभवन में केबिनेट दर्जे के आठ मंत्रियों को शपथ दिलाई। गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के दो मंत्रियों को हटा दिया गया है और उसके कोटे से आठ नये मंत्रियों को शामिल किया गया है। जनता दल एस ने केबिनेट में अपने कोटे के दो पद नहीं भरने का फैसला किया है।

राजभवन मार्ग में कांग्रेस मंत्रियों के समर्थक काफी तादाद में जमा थे। जिन्‍होंने ढोलक बजा कर, पटाखे छोड़कर अपना हर्ष व्‍यक्त किया। जिन विधायकों को मंत्री बनने का अवसर नहीं प्राप्‍त हुआ उनके समर्थकों ने यहां नाराजगी भी जताई। सतीश जारकीहोली, एम बी पाटिल, सी एस शिवल्ली, आर बी थिमापुर, एम टी बी नागराज, ई तुकाराम, पी टी परमेश्वर नाइक और रहीम खान ने मंत्री पद की शपथ ली।थिमापुर विधान परिषद के सदस्य हैं और बाकि सब विधानसभा के सदस्‍य हैं।