Thursday , January 15 2026

मुम्बई में इमारत में आग लगने से पांच लोगो की मौत

(प्रतीकात्मक फोटो)

मुम्बई 28 दिसम्बर।मुम्बई के तिलक नगर में 15 मंजिला इमारत में आग लगने से चार बुजुर्गों सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। इस घटना में एक दमकलकर्मी सहित दो व्यक्ति घायल भी हो गए।

पुलिस के अनुसार सरगम सोसायटी आवासीय परिसर के 11वें तल पर एक फ्लैट में कल शाम लगी आग अन्य फ्लैटों तक फैल गई। इस इमारत की अग्नि-शमन प्रणाली काम नहीं कर रही थी। आग पर देर रात काबू पाया जा सका।

इससे पहले दमकलकर्मियों ने निचले तलों पर रह रहे लोगों को उनके घरों से सुरक्षित निकाल लिया।