बृहस्पतिवार को युवक का शव गांव के तालाब में मिला। मृतक की शिनाख्त राकेश (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
अलीपुर के माजरा गांव में एक युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार को युवक का शव गांव के तालाब में मिला। मृतक की शिनाख्त राकेश (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
राकेश अपने परिवार के साथ माजरा गांव में किराए पर रहता था। परिवार में पत्नी, तीन बच्चे और मां भगवती और पिता राम प्रकाश हैं। बृहस्पतिवार सुबह अलीपुर थाना पुलिस को माजरा गांव के एक तालाब में युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। उसकी पहचान राकेश के रूप में हुई।
जांच पड़ताल करने पर पता चला कि युवक की कनपटी में गोली मारी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि जिस मकान के पास से उसका शव मिला है, उस मकान में जागरण का आयोजन किया गया था। राकेश रात में जागरण में मौजूद था।
उसकी मां ने बताया कि सुबह करीब दस बजे वह घर आया था। उसने मां को खाना देने के लिए कहा। खाना खाने के बाद वह कुछ देर में आने की बात कहकर घर से चला गया। कुछ देर बाद परिवार वालों को उसका शव तालाब में मिलने की जानकारी मिली।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India