Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से किया वॉकआउट

राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्यों ने सदन से किया वॉकआउट

नई दिल्ली 03 जनवरी।राज्‍य सभा में राफाल विमान सौदे से संबंधित एक प्रश्‍न के उत्‍तर में विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के बयान से असंतुष्‍ट कांग्रेस के सदस्‍यों ने आज सदन से वॉकआउट किया।

कांग्रेस के आनन्‍द शर्मा जानना चाहते थे कि क्‍या सरकार राफाल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति फ्रांसवा ओलांद के बीच हुई बैठक का उपलब्‍ध ब्‍यौरा देगी।

इस पर सुषमा स्‍वराज ने विपक्ष पर बेवजह विवाद खड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बारे में उच्‍चतम न्‍यायालय के फैसले के बाद मामला पहले ही निपट चुका है। उत्‍तर से असंतुष्‍ट कांग्रेस के सदस्‍यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।