रायपुर 28 मई।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी की स्थिति कल रात फिर हुए हृदयाघात के बाद ज्यादा नाजुक है।लगभग तीन सप्ताह से वह अस्पताल में भर्ती है,और लगातार कोमा में है।
नारायणा अस्पताल द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार लगातार कई दिनों से श्री जोगी की स्थिति स्थिर रहने के बाद कल शाम से फिर खराब हो गई और रात्रि में एक बार फिर उन्हे हृदयाघात हुआ। डाक्टरों ने अथक प्रयास कर और उन्हे कार्डियो पल्मोनरी रेससीटेशन (सीपीआऱ)दिया जिससे उनकी हृदयगति वापस आई।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार श्री जोगी का इस समय हार्ट रेट,ब्लड प्रेशर और अन्य वाइटल पैरामीटर नियंत्रण में है।वह गत 09 मई से लगातार कोमा में है,और वेंटीलेटर के माध्यम से सांस ले रहे है। उनकी स्थिति नाजुक बनी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India