Wednesday , January 14 2026

नगरीय क्षेत्रों में संचालित सभी सिटी बस सेवा 29 मार्च तक स्थगित

रायपुर, 21मार्च।कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव छत्तीसगढ़ में प्रकाश में आने के बाद नगरीय क्षेत्रों में संचालित सभी सिटी बस सेवा 29 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।

परिवहन आयुक्त द्वारा जारी आदेश में राज्य के सभी नगरीय क्षेत्र में संचालित होने वाली समस्त सिटी बस सेवा को आगामी 29 मार्च तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।

परिवहन आयुक्त द्वारा सिटी बस अनुज्ञा पत्र में आच्छादित समस्त सिटी बसों का संचालन दिनांक 29 मार्च तक बंद रखने के निर्देश सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।