Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / तेलगुदेशम एवं अन्ना डीएमके के 19 सदस्य निलम्बित

तेलगुदेशम एवं अन्ना डीएमके के 19 सदस्य निलम्बित

नई दिल्ली 03 जनवरी।लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में हंगामा करने पर तेलुगु देशम पार्टी के 12 और ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके के 07 सदस्‍यों को लगातार चार बैठकों के लिए निलंबित कर दिया।

दोपहर को पहले स्‍थगन के बाद जब सदन की बैठक फिर शुरू हुई तो सदन के बीचोंबीच आकर नारेबाजी और शोर-शराबा करने के कारण अध्‍यक्ष ने इन सदस्‍यों के नाम लिये। इनमें ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके के वी0 पनीर सेल्‍वम, सी0 गोपालकृष्‍णन और आर0 गोपालकृष्‍णन तथा तेलुगुदेशम पार्टी के जयदेव गल्‍ला, अशोक गजपति राजू, राम मोहन नायडू, नरसिम्‍हन थोटा और जे0 सी0 दिवाकर रेड्डी के नाम शामिल हैं।

अध्‍यक्ष ने कहा कि इन सदस्‍यों ने जान-बूझकर सदन की कार्यवाही को बाधित किया है। बाद में उन्‍होंने सदन की कार्यवाही  दो बजे तक स्‍थगित रहने के बाद दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी।

ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके के सदस्‍य सुबह से ही सदन में नारेबाजी कर रहे थे और कावेरी नदी पर बांध के निर्माण का विरोध कर रहे थे।तेलुगु देशम पार्टी के सदस्‍य आंध्र प्रदेश के लिए वित्‍तीय सहायता की मांग कर रहे थे।