प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार रात हुई भगदड़ में जींद के राजपुरा गांव की 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है। मृतक महिला की पहचान रामपति पत्नी बारु राम के रुप में हुई है। मृतक रामपति 25 तारीख को प्रयागराज में कुंभ में स्नान के लिए गई थी। मृतक रामपती की डेड बॉडी को उत्तर प्रदेश से एम्बुलेंस जींद के गांव राजपुरा में लेकर पहुंची वहां रामपति का अंतिम संस्कार किया गया।
मृतक रामपती के परिवार के लोगों ने बताया कि भगदड़ में गांव के 5 से 6 लोगों को गंभीर चोट लगी है जबकि रामपती की मौत हो गई। महाकुंभ में संगम घाट पर मंगलवार रात को घटना घटी। परिवार के 6 लोग थे। मृतक रामपती को उत्तर प्रदेश से एम्बुलेंस डेड बॉडी को घर पर लेकर आई है।
जानकारी के मुताबिक गांव के लोगों को दिन में सूचना मिली थी। इसके बाद पहचान के लिए लोग मौके पर गए थे। रामपति ने एक लड़का गोद लिया हुआ है, उनकी तीन लड़कियां हैं, जो शादीशुदा हैं। गांव के सरपंच जयवीर ने बताया कि रामपति गांव के ही नरेंद्र के परिवार के साथ महाकुंभ में गई थी। उनको जानकारी मिली है कि उसकी भगदड़ में मौत हो चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India