Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / मीडिया पर नजर रखने के लिए निजी एजेंसियों की सेवाएं लेने से इंकार

मीडिया पर नजर रखने के लिए निजी एजेंसियों की सेवाएं लेने से इंकार

नई दिल्ली 06 जनवरी।सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने इन खबरों का खंडन किया है कि सरकार आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मीडिया पर नजर रखने के लिए निजी एजेंसियों की सेवाएं लेने के बारे में विचार कर रही है।

श्री राठौड़ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्‍ट के जरिए ने कहा कि प्रिंट और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया पर समाचारों के संग्रह के लिए पहले भी इसी प्रकार के अनुबंध जारी किए गए थे।

एक समाचार पोर्टल ने हाल ही में, एक खबर प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया था कि पत्र सूचना कार्यालय ने पिछले महीने एक टेंडर जारी किया है जिसमें प्रिंट, इलेक्‍ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर खबरों के संग्रह, विश्‍लेषण और फीडबैक के लिए निजी एजेंसियों से प्रस्‍ताव आमंत्रित किए हैं।