Thursday , January 16 2025
Home / MainSlide / शीला दीक्षित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की बनी अध्यक्ष

शीला दीक्षित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की बनी अध्यक्ष

नई दिल्ली 10 जनवरी।दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित को दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है।

इससे पहले अजय माकन ने स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कारणों से इस पद से त्‍याग पत्र दे दिया था।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी.सी.चाको ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्‍ली के पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ दिल्‍ली के पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया और देवेन्‍द्र यादव को कार्यकारी अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है।