मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आने वाले कनाड़िया ब्रिज के पास गुरुवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है और इस हादसे में एक आईटी कंपनी के इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है। कनाड़िया पुलिस का कहना है कि यह घटना गुरुवार रात 2 बजे भंडारी रिसोर्ट के पास की है और मृतक का नाम प्रणय है।
प्रणय स्टे विला का रहने वाला था और अपनी महिला मित्र को बायपास स्थित उनके घर छोड़कर लौट रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और परिजनों का कहना था कि प्रणय आईटी कंपनी में काम करता था, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India