राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां एक ऑडी कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
दिल्ली के पॉश इलाके जोरबाग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक ऑडी कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। दिल्ली पुलिस पुलिस ने बताया कि जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने ऑडी कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए है। कार लापरवाही से चलाई जा रही थी।
दोनों घायलों को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। जहां हालत स्थिर है। जबकि तुषार की हालत गंभीर है। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया धारा 281/125(ए) बीएनएस (279/337) के तहत अपराध दर्ज किया गय।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक कार चला रहा था। दूसरा उसके साथ बैठा था। दोनों बीबीए के छात्र हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी को लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल मिली थी। जिसमें जोर बाग पोस्ट ऑफिस के पास एक कार और स्कूटी के बीच दुर्घटना की सूचना मिली। स्कूटी पर सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। आरोपी ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया है। कार चालक के खिलाफ धारा 281/125(ए) बीएनएस (279/337 आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India