Sunday , October 12 2025

मोर्चे पर डटे सीएम धामी…आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर ली बचाव कार्यों की जानकारी

चमोली में हिमस्खलन की घटना के बाद से ही सीएम पुष्कर सिंह धामी मोर्चे पर डटे हैं। कल उन्होंने घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया था। आज सुबह वह फिर आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों से चमोली में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।

चार मजदूर हैं लापता, तलाश जारी
जिला प्रशासन के अनुसार, हिमस्खलन के दौरान 55 मजदूरों के फंसे होने की खबर थी। अब सामने आया है कि एक मजदूर पहले ही अपने घर चला गया था। वहां 54 मजदूर ही थे। जिसमें से 50 को रेस्क्यू कर निकाला गया है। जिसमें से चार की मौत हो चुकी है। चार लापता की तलाश जारी है।

मजदूरों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम कैमरों के साथ रवाना
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार टीम विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरा के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हो गई है। यह टीम अब कैमरों से श्रमिकों की तलाश करेगी।