प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मंत्री व दादरी से दो बार विधायक रहे सतपाल सांगवान के निधन पर दु:ख जताया। विधायक सुनील सांगवान को भेजें शोक संदेश में पीएम मोदी ने सतपाल सागवान के निधन पर शोक जताया।
चिट्ठी में लिखा कि सतपाल सांगवान के निधन की जानकारी मिलने पर गहरा दुख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। सतपाल ने सार्वजनिक जीवन में विभिन्न दायित्वों का कुशलता से निर्वहन किया। उनके द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाएगा। पीएम मोदी ने लिखा कि सतपाल सांगवान का निधन समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। वह परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणा स्रोत थे। उनसे मिली शिक्षा एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
बता दें कि सतपाल सांगवान काफी समय से बीमार चल रहे थे। उम्र अधिक होने व कैंसर फैलने के कारण उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी जिसके चलते उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और उनका सोमवार सुबह 3 बजे निधन हो गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India