महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अध्यक्षता में आज राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मंथन किया जाएगा।
यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों और न्यासियों की महत्वपूर्ण बैठक 16 मार्च को मणिराम छावनी में दोपहर 3 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज करेंगे।
इस दौरान महासचिव चंपत राय, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, जगद्गुरु मध्वाचार्य विश्व प्रसन्नतीर्थ, डॉ. अनिल मिश्र, बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, केंद्र, राज्य सरकार के प्रतिनिधि और डीएम चंद्र विजय सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बैठक की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
जन सुविधाओं सहित दान और व्यय पर मंथन होगा
इससे पहले ट्रस्ट की बैठक नवंबर माह में हुई थी। इसमें मंदिर निर्माण के लिए प्राप्त दान और व्यय पर चर्चा हुई थी। इस बार की बैठक में मंदिर के दूसरे और तीसरे तल की अद्यतन स्थिति के साथ ही परकोटा के अंतर्गत निर्मित हो रहे अन्य देव मंदिरों के निर्माण, ट्रस्ट की ओर से दर्शनार्थियों को प्रदान की जाने वाली जन सुविधाओं सहित दान और व्यय पर मंथन होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India