Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कुंभ मेले का पौष पूर्णिमा का दूसरा मुख्य स्नान कल

कुंभ मेले का पौष पूर्णिमा का दूसरा मुख्य स्नान कल

प्रयागराज 20 जनवरी।उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में कल कुंभ मेले के दूसरे मुख्‍य स्‍नान पौष पूर्णिमा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

     मेला प्रशासन ने आज सुबह से यातायात मार्ग में परिवर्तन किए हैं और केवल आपात सेवाओं वाले वाहनों को ही मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति है।पौष पूर्णिमा को शुभ माना जाता है और इसके साथ ही कुंभ मेले में एक माह तक चलने वाले कल्‍पवास की शुरूआत होती है।

कल्‍पवास की पूरी अवधि के दौरान लोग एक महीने तक संगम के निकट छोटे-छोटे टैंटों में रहते हैं और दिन में तीन बार स्‍नान करते हैं तथा दिन में केवल एक ही बार भोजन करते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि पूरी श्रद्धा के साथ कल्‍पवास के नियम का पालन करने पर मस्तिष्‍क और आत्‍मा शुद्धि मिलती है।