Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी बनेगी गांवों में समृद्धि का आधार-भूपेश

नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी बनेगी गांवों में समृद्धि का आधार-भूपेश

रायपुर 22 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी गांवों की समृद्धि का आधार बनेगी। उन्होंने इस बारे में सर्वसंबंधित विभागों को क्रियान्वयन के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

श्री बघेल ने आज यहां उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि राज्य में नदी-नालों के पुर्नजीवन, गांव में पशुपालन और नस्ल सुधार, गोबर गैस और जैविक खाद जैसे कार्यों से गांव और किसानों को खुशहाल बनाया जा सकता है और कृषि लागत में कमी लायी जा सकती है। आवारा पशुओं की खेतों में रोकथाम कर द्विफसलीय रकबा भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के साथ नाला संवर्धन, गौठान निर्माण, जैविक खाद के उत्पादन एवं सब्जी एवं फलों की बाड़ी के उत्पादन से जोड़ने को कहा।

उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में पानी की कमी नहीं है, इसके संरक्षण की जरूरत है। प्रत्येक विकासखंड में नदी-नालों के उद्गम स्थल से शुरू करते हुए पानी के प्रबंधन के लिए प्लानिंग करना होगा। उन्होंने इसके लिए इसरो से प्राप्त नक्शे का उपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नदी- नालों में बारह महीने पानी रहे, इसके लिए छोटे-छोटे बोल्डर चेक डेम जैसी संरचनाओं की जरूरत है।  इससे नदी-नालों को पुर्नजीवन मिलेगा।

श्री बघेल ने कहा कि गांवों में स्वयं के संसाधनों ने समृद्ध गांव बनने की क्षमता है, जरूरत है उनके समुचित संयोजन एवं समन्वय की।उन्होने ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जैविक खाद के प्रारंभिक संसाधन के रूप में चिन्हिंत करते हुए गोठान के निर्माण एवं सामुदायिक जैव उर्वरक एवं गोबर गैस निर्माण की जरूरत पर बल दिया और निर्देशित किया कि इसे गौठान के किनारे ही विकसित किया जाए, ताकि गांव की मूलभूत जरूरतों पानी, जैविक उर्वरक एवं सामुदायिक गोबर गैस से ईधन की पूर्ति हो सके।

उन्होंने गांवों में पशुओं के लिए गौठान निर्माण के लिए जगह का चिन्हांकन करने के साथ माडल नक्शा बनाने को कहा जिससे एकरूपता रहे।उन्होंने गौठान के पास नलकूप खनन कर इसमें सोलर पम्प लगाने, पानी की टंकी स्थापित करने और तार से फेसिंग कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसान उपयोग से बचा हुआ पैरा गौठान में दे सकते है। यहां पैरा की कटाई के लिए पैरा कुट्टी मशीन भी लगायी जा सकती है। गौठान के नजदीक वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाने और गोबर गैस संयंत्र लगाने का कार्य भी किया जा सकता है और इसके माध्यम से गोबर गैस कनेक्शन घर-घर भी दिया जा सकता है। इसी प्रकार नस्ल सुधार की भी व्यवस्था भी की जा सकती है।

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने के लिए सभी जिलों के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर पायलेट प्रोजेक्ट बनाने कहा। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी छत्तीसगढ़ की पहचान है। ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्धि में इनका योगदान रहा है। इनके संरक्षण और विकास से ही हम गांवों में समृद्धि और किसानों को खुशहाल बना सकते है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, कृषि और इससे जड़े विभाग इसके लिए तैयारियां शुरू कर दें।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने सभी गांवों में पंचायत विभाग के द्वारा संचालित मनरेगा से गौठान के निर्माण एवं प्रत्येक ब्लॉक में 15 प्रतिशत गौठान को चिन्हांकित कर मॉडल के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा हर विकासखंड में गौठान के लिए जमीन का चिन्हांकन कर लिया जाए। इसके लिए पांच से सात एकड़ जमीन रखी जाए।

मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजुर ने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी के विकास और संवर्घन के लिए की उच्च स्तरीय समिति में अपर मुख्य सचिव वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और कृषि शामिल किए गए है।अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने बताया कि ग्राम पंचायतों में गौठान और चारागाह के लिए भूमि का चिन्हांकन 23-26 जनवरी के बीच आयोजित की जा रही ग्राम सभाओं के माध्यम से किया जाएगा।