Wednesday , September 17 2025

सरकार बीएड शिक्षकों का तत्काल करे समायोजन- कांग्रेस

रायपुर 25 मार्च।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने साय सरकार से अपनी नौकरी बचाने के लिये आंदोलनरत प्रदेश के 2897 सहायक शिक्षकों के तत्काल समायोजन की मांग की है।

   प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि सरकार है कि इस मामले में कोई निर्णय नहीं ले रही है। इन शिक्षकों को सरकार ने भर्ती निकाल कर प्रक्रिया पूरी करने बाद नियुक्ति दिया था। सरकार इस मामले का समाधान निकाल डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों के लिये अलग भर्ती निकाले तथा इन पहले से नियुक्ति पा चुके 2897 शिक्षकों की सेवा आगे सुनिश्चित रखने की व्यवस्था करें।

     उन्होने कहा कि बीएड शिक्षकों की बहाली के लिये सीएस की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी का निर्णय अभी तक क्यों नही आया सरकार ने इस साल भी बजट मे 20,000 शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा किया है। सरकार चाहे तो बीएड डिग्रीधारी बर्खास्त शिक्षकों को इसमें भी समायोजित कर सकती है। सीएस की अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा इतने दिनों तक कोई अनुशंसा क्यों नही की जा रही है?