Friday , March 31 2023
Home / MainSlide / चेम्बर की केन्द्रीय बजट में आयकर की छूट की सीमा पांच लाख करने की मांग

चेम्बर की केन्द्रीय बजट में आयकर की छूट की सीमा पांच लाख करने की मांग

रायपुर 24 जनवरी।छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स ने केन्द्रीय बजट में आयकर की छूट सीमा  पांच लाख करने की मांग की है।

चेम्बर अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा महामंत्री लालचंद गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि छोटे/ मध्यम व्यापारियों के लिये कंपोजीशन स्कीम के अंतर्गत एक अप्रैल से डेढ़ करोड़ की लिमिट की गई है, इसको देखते हुए आयकर में 44 में जो आठ प्रतिशत नेट प्राफिट दिखाया जाता है उसे पांच प्रतिशत करने से छोटे/मध्यम व्यापारी लाभान्वित होंगे।

पदाधिकारियों ने कहा कि इसी प्रकार डिजिटल लेन-देन में कोई चार्ज नहीं होना चाहिये तथा ग्राहकों से अलग-अलग बैंकों में चार्जेस लिये जाते हैं, उसके लिये भी एक गाइड लाइन तय होनी चाहिये।चेम्बर ने एक दिन में नगद लेन-देन में दस हजार की सीमा को बढ़ाकर कम से कम 30 हजार रूपये किए जाने की भी मांग की है।