Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / देश की पहली कार्पोरेट रेलगाड़ी 04 अक्टूबर से

देश की पहली कार्पोरेट रेलगाड़ी 04 अक्टूबर से

लखनऊ 24 सितम्बर।देश की पहली बहुप्रतीक्षित कार्पोरेट रेलगाड़ी तेजस एक्‍सप्रेस अगले महीने 04 अक्टूबर से लखनऊ और दिल्‍ली के बीच चलने जा रही है।

आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही इस रेलगाड़ी को लखनऊ में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आईआरसीटीसी के विशेष क्षेत्रीय प्रबंधक अश्‍विनी श्रीवास्‍तव ने कहा कि यात्रियों को इस रेलगाड़ी में विमान जैसी सुविधाएं दी जायेगी।

श्रीवास्‍तव ने बताया कि ये देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन होगी जिसमें आईआरसीटीसी उच्‍च स्‍तर की सुविधाएं देगी और साथ में इसका किराया निर्धारण करने की पूरी छूट आईआरसीटीसी को दी गई है। आईआरसीटीसी इसमें यात्रियों की मांग के अनुसार, आवश्‍यकता के अनुसार सुविधा उपलब्‍ध कराएगी और उसीके अनुकूल उसका किराया होगा।