प्रदेश व्यापी सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू हो गया है। यह चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें आम नागरिक अपनी समस्याओं और सुझावों के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आवेदन की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में सुशासन तिहार की तैयारियों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक ली। बैठक में एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ, नोडल अधिकारीगण तथा जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल उपस्थित रहीं।
कलेक्टर सोनी ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप इस आयोजन को पूरी गंभीरता और सक्रियता से संपन्न किया जाए। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया में मुस्तैदी बरतें और समाधान पेटियों में पहला आवेदन देने वाले आवेदक का अभिनंदन कर लोगों को प्रोत्साहित करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में आवेदन प्राप्त करने, पोर्टल पर अपलोड सुनिश्चित करने एवं प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने बताया कि आवेदन पत्रों के प्रारूप विकासखंडवार, ग्राम पंचायतवार और नगरीय निकायवार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नागरिक चाहें तो निर्धारित प्रारूप या स्वयं का आवेदन पत्र तैयार कर समाधान पेटी में जमा कर सकते हैं। समाधान पेटी में प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल https://sushasantihar.cg.nic.in में अपलोड किया जाएगा, जिसमें आवेदन क्रमांक स्वचालित रूप से जनरेट होगा।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 9201899925 है। इसके अलावा राजस्व अनुभाग स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सोनी के मार्गदर्शन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों, विकासखंड मुख्यालयों, नगरीय निकायों एवं जिला मुख्यालय में समाधान पेटी एवं पावती व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह आयोजन शासन की सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जन संवाद एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी समीक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India