नई दिल्ली 31 जनवरी। 36 अरब रुपये के अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे के मामले के सह अभियुक्त दुबई के व्यापारी राजीव सक्सेना और कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को संयुक्त अमारात से प्रत्यर्पण करके भारत लाया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला में सक्सेना को कई बार बुलाया था और उसकी पत्नी को जुलाई 2017 में चैन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था जो अब जमानत पर हैं।
प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि राजीव सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई की उनकी दो कंपनियों ने घोटाले से मिली राशि का अचल सम्पत्तियों और शेयरों को खरीदने तथा अन्य गतिविधियों के लिए उपयोग किया। तलवार पर आरोप है कि उसने एक हजार करोड़ रूपये से अधिक की आय को छिपाया और यूपीए शासन के दौरान कई उड्डयन सौदों में भूमिका निभाई।
पिछले महीने संयुक्त अरब अमारात सरकार ने ब्रिटेन के नागरिक और वी वी आई पी हेलीकॉप्टर सौदे के कथित दलाल क्रिश्टियन मिशेल को भारत को सौंपा था।